Dec 28, 2022

बस्‍ती की कक्षा 9वीं की छात्रा को मिला 80वां स्‍थान

बस्ती। में कुछ बेहतर करने का जज्‍बा हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता। इसे सार्थक कर दिखाया है कि ग्रामीण परिवेश की कक्षा 9 की छात्रा हर्षिता पाण्‍डेय ने लालगंज थाना क्षेत्र के पगार गांव की रहने वाली हर्षिता ने आकाश बायजुएस के आल इण्डिया कम्‍प्‍टीशन में प्रतिभाग कर देश में 80वां स्‍थान प्राप्‍त किया। इस परीक्षा में लगभग 16 लाख बच्‍चों ने हिस्‍सा लिया था।  


           ग्रामीण क्षेत्र के शुभम ग्लोबल स्कूल महसों में कक्षा 9 की छात्रा हर्षिता के पिता प्रमोद कुमार पाण्‍डेय एक प्राइवेट स्‍कूल में टीचर है, जबकि उसकी मां गृहणी है। उसका बड़ा भाई कन्‍हैया पाण्‍डेय सीए की तैयारी कर रहा है।

100 मेधावी छात्रों का हुआ चयन
हर्षिता का कहना है कि वह पढ़ लिखकर एमबीबीएस बनना चाहती है, जिससे वह अपने पिता के सपनों को साकार कर सके और लोगों की बेहतर सेवा कर सके। हर्षिता को आल इण्डिया कम्‍प्‍टीशन में मिली सफलता के बाद संस्‍था उसके 4 साल की पढाई लिखाई का खर्चा उठाएगी। हर्षिता ने बताया कि आकाश वायजुएस पूरे देश से 100 मेधावी छात्रों को सलेक्‍ट कर उनकी शिक्षा का खर्च स्‍वयं उठाती है। हर्षिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्‍कूल के शिक्षकों और परिजनों को दिया है।  

छात्रा 3 सालों से लगातार स्कूल में कर रही टॉप
शुभम ग्‍लोबल स्‍कूल की कोआर्डिनेटर रेशु बताती हैं कि हर्षिता उनके स्‍कूल की होनहार छात्रा है, पिछले 3 सालों से वह लगातार स्कूल में टॉप कर रही है। स्कूल की तरफ से टॉपर बच्चों को बिना फीस के पढ़ाया जाता है, जिसमें वह पिछले 3 सालों से अव्वल आ रही है।   


           रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट 

No comments: