Nov 23, 2022

बस्ती में कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत

बस्‍ती । में नगर थाना क्षेत्र के महरीपुर गांव के पास चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए जिला अस्‍पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख डाक्‍टर ने उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।    

          टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि बाइक के अगले हिस्‍से के परखच्‍चे उड़ गए और कार का अगला हिस्‍सा बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया। जानकारी के अनुसार कलवारी थाना क्षेत्र के गौरा रोहारी गांव निवासी आनन्‍द कुमार (22) अपनी पल्‍सर बाइक से बस्‍ती की ओर जा रहे थे कि नगर थाना क्षेत्र के महरीपुर के पास विपरीत दिशा से आ रही कार से भिड़ंत हो गई।

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त रही कि बाइक का अगला हिस्‍सा टूट गया और कार का भी अगला हिस्‍सा क्षतिग्रस्‍त हो गया। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर नगर पुलिस मौके पर पहुंची, घायल को एम्‍बुलेंस से जिला अस्‍पताल पहुंचवाया। युवक के परिजनों को सूचना दी गई।   

तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई
सूचना बाद परिजन भी जिला अस्‍पताल पहुंचे। हादसे में घायल युवक की हालत नाजुक देख डाक्‍टर ने उसे जिला अस्‍पताल से लखनऊ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। एसओ धर्मेंन्‍द्र कुमार तिवारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्‍त दोनों वाहनों को कब्‍जे में लिया गया है। मामले में अभी किसी तरफ से तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर मामले में अन्‍य आवश्‍यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।   

         रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: