Nov 24, 2022

कर्नलगंज,चचरी: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,पुलिस टीम मौके पर

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चचरी पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुट गई। मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला ग्राम पंचायत गुमदहा के मजरा वैदपुर का है। जानकारी के मुताबिक गुमदहा के वैदपुर निवासी अमरेश कुमार मिश्रा पुत्र रामतेज मिश्रा की पुत्र बधू की संदिग्ध परिस्थित मे मौत हो गयी। विवाहिता की अचानक हुई मौत की खबर से उनके घर पर लोगो का जमावड़ा लग गया। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 व स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई। मामले में प्रभारी कोतवाल वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि नायब तहसीलदार के साथ पुलिस टीम मौके पर गई है,पंचनामा कर विधिक करवाई कराई जा रही है।

No comments: