Nov 23, 2022

कोटेदार के खिलाफ ग्राम वासियों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन*

बहराइच-  विकास खण्ड कैसरगंज क्षेत्र के गाँव कडसर बिटौरा के लोगों ने सोमवार को एसडीएम को  प्रार्थना पत्र देकर कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया। गांव वालों का आरोप है कि कोटेदार राशन कम देने के साथ सरकारी रेट से ज्यादा रु0 लेते है और विरोध करने पर धमकाते और गाली देने पर आमादा होते हैं और कहते की अधिकारियों को हर महीने रुपये देता हूं कुछ नही होगा । जिससे न्याय के लिए ग्रामवासियों ने उपजिलाधिकारी से जाँच की मांग की है। उपजिलाधिकारी मामले को गंभीरता से लेते हुए सप्लाई इंस्पेक्टर कैसरगंज को जांच के लिए निर्देशीत किया।गाँव के जगन्नाथ सिंह, रमेश सिंह, खुशी राम पाटनदीन,ननकऊ सिंह, राज कुमार,सलमान अहमद,नकछेद, हसन, गीता,वसीम अहमद,दीपक,सन्तोष गुप्ता,मोहन लाल,शांति देवी,झगरू आदि कार्ड धारकों का कहना है कि राशन कम देते है और सरकारी मूल्य से अधिक मूल्य ले रहे है। अधिक दाम देने और कम अनाज लेने पर जब उनसे एतराज किया जाता है तो वह गाली गलौज और धमकी पर आमादा हो जाते हैं । एसडीएम ने बताया कि - जाँच के लिए सप्लाई इंस्पेक्टर ब्लॉक कैसरगंज को निर्देशित किया गया है

No comments: