Breaking





Nov 4, 2022

लेखपाल व थानाध्यक्ष को मिली जिम्मेदारी,फसल अवशेष जलाये पर होगी करवाई

गोण्डा - जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कृषि विभाग से सम्बन्धित फसल अवशेष न जलाये जाने के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण एवं भूमि की उर्वरता को होने वाली क्षति के विषय में जनपद के किसानों को जागरूक किया गया, तथा संबंधित लेखपालों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह अपने संबंधित राजस्व ग्रामों में फसल अवशेष जलने की घटनाएं कदापि न होने दें, कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी कृषकों के मध्य प्रसार- प्रचार करते हुए फसल अवशेष न जलने देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे, वहीं थाना स्तर पर थाना प्रभारी सुनिश्चित करेंगे कि उनके थाना क्षेत्र में फसल अवशेष जलाने की घटना न घटित होने पाए तथा उप जिलाधिकारी के परिवर्तन में सचल दस्ता क्रियाशील रहेगा जो फसल अवशेष जलने की घटना होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।
         उन्होंने कहा है कि कृषकों के खेत में उत्पन्न होने वाले पुआल एवं अन्य फसल अवशेषों को गौ-आश्रय केंद्रों में पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी तथा इस हेतु आवश्यक धनराशि की व्यवस्था मनरेगा अथवा वित्त आयोग द्वारा की जाएगी एवं कृषकों के खेत से गौशाला तक ढुलान पशुपालन विभाग द्वारा किया जाएगा, जहां इसे पशुओं के चारे तथा दिखावण के रूप में प्रयोग में लाया जाएगा।
     इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उपनिदेशक कृषि, एसडीईएओ कृषि सहित संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
विकासखंड मुजेहना के ग्राम पंचायत बनकटी सूर्यवली सिंह में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज- 2 के अंतर्गत आर.आर.सी केंद्र निर्माण का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, खंड विकास अधिकारी मुजेहना विकास मिश्रा, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभय प्रताप सिंह रमन, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव बनकटी सूर्यवली सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
           इसके साथ ही जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय बनकटी सूर्यवली सिंह, विकासखंड मुजेहना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों से संवाद स्थापित कर शैक्षिक गुणवत्ता की जानकारी ली गई।*समाचार पत्र दैनिक जागरण द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का जिला अस्पताल में शुभारंभ आयुक्त देवीपाटन मंडल एम.पी अग्रवाल जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयुक्त महोदय ने स्वयं रक्तदान भी किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त राकेश चन्द्र शर्मा, जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार, सीएमएस जिला अस्पताल डॉक्टर इन्दू बाला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
जनपद के विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम दत्तनगर में बाढ़ प्रभावित 600 परिवारों को माननीय सांसद कैसरगंज श्री बृजभूषण शरण सिंह के करकमलों से राहत सामग्री वितरित कराई गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments: