Nov 4, 2022

थैला बांटकर प्रदेश को पॉलीथिन मुक्त बनाने को चला जन जागरूकता अभियान

थैला बांटकर प्रदेश को पॉलीथिन मुक्त बनाने को चला जन जागरूकता अभियान

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।नगर पंचायत परसपुर में स्वच्छता अभियान के तहत प्रदेश को पालीथिन मुक्त बनाने के लिए परसपुर कस्बा में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। बताते चलें कि नगर पंचायत व ब्लाक परसपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गई। जो परसपुर नगर पंचायत के विभिन्न मार्गों से होकर पुनः नगर पंचायत पर समापन की गई। परसपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पति वासुदेव सिंह की अगुवाई में निकली रैली में ईओ उपेंद्र कुमार उपाध्याय, बीडीओ वर्षा सिंह ने फुटपाथ पर ठेला लगाने वाले दुकानदारों समेत व्यापारियों व ग्राहकों को कपडे का झोला देकर पालीथिन से दूरी बनाने की अपील किया। इस अवसर पर नगर पंचायत के कर्मी रोहित सिंह, सुनील सिंह,आशीष श्रीवास्तव, चन्दन सिंह रमेश यादव, कृष्णा सैनी, रहमत अली आदि ने शामिल होकर काफी संख्या में लोगों को जागरूक किया।

No comments: