Nov 7, 2022

औचक निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व दवा छिड़काव का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

औचक निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व दवा छिड़काव का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

आर के मिश्रा
गोण्डा।।जनपद गोण्डा के  जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने संचारी रोग अभियान के अंतर्गत नगर के नैय्यर कॉलोनी जेल रोड का औचक निरीक्षण कर लोगों से मुलाकात की एवं साफ-सफाई व मच्छरों से बचाव हेतु दवा छिड़काव का जायजा लिये। इसके साथ ही जिला अस्पताल गोंडा के डेंगू वार्ड में जाकर मरीजों से मुलाकात कर वहां पर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा एमरजैंसी वार्ड का भी निरीक्षण कर मरीजों से मुलाकात की वहां पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रश्मि वर्मा को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया कराएं तथा अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाए एवं अस्पताल में साफ-सफाई, लाइट, पानी, शौचालय आदि सभी व्यवस्थाओं को तत्काल सही कराना सुनिश्चित करें।
           इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा विनोद कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजय मिश्र, सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments: