Nov 23, 2022

इन थानों की कार्यशैली की आमजन मानस ने की सराहना

गोण्डा - अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर के नेतृत्व में दिनांक 11.11.2022 से दिनांक 17.11.2022 तक चलाए गए  07 दिवसीय पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम (डायरेक्ट पोल, ट्वीट पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, आईजीआरएस, एफआईआर पंजीकरण, पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन) के संबंध में जनपद गोंडा के समस्त थानों की वोटिंग कराई गई थी जिसमे थाना खरगूपुर के निवासियों ने वोटिंग कर थाना खरगूपुर पुलिस की कार्यशैली की सराहना की तथा थाना खरगूपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा महिला थाना ने द्वितीय स्थान व उमरीबेगमगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
      समस्त थानों के लोगो द्वारा की गई वोटिंग/फीडबैक के लिए गोंडा पुलिस की ओर से सभी जनपद वासियों को धन्यवाद, गोंडा पुलिस समस्त प्रकरणों में त्वरित व निष्पक्ष कार्यवाही, सुरक्षा हेतु आपकी सेवा में सदैव तत्पर है । जनपद के समस्त थानों  द्वारा प्राप्त किए गए डायरेक्ट पोल वोटिंग/फीडबैक का विवरण निम्नवत है-

No comments: