Nov 8, 2022

बगैर नीट के दाखिला लेने वाले 891छात्र सस्पेंड,अफसर निलंबित

लखनऊ - आयुष कॉलेजों में NEET के बिना दाखिला लेने वाले सभी 891 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया। और संबंधित सभी कालेजों पर नोटिस चस्पा कर दी है। कल यूपी सरकार ने उक्त मामले में CBI जाँच की संस्तुति की थी। मामले में कई अफ़सर निलंबित कर दिए गए थे।

No comments: