कॉलेज प्रशासन का कहना है कि शुरू में आवश्यकता को देखते हुए प्रतिनियुक्ति पर स्टॉफ को रखा गया था और इनका वेतन चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से दिया जा रहा था। अब धीरे-धीरे मेडिकल कॉलेज से स्टॉफ की समस्या दूर हो रही है। इसलिए प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे स्टॉफ को रिलीव किया जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज बस्ती में स्वास्थ्य विभाग के नौ फार्मासिस्ट व इतने ही एलटी विभिन्न विभागों में काम कर रहे हैं। शासन के फरमान के बाद अब इन्हें कार्यमुक्त किए जाने की तैयारी चल रही है। प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार का कहना है कि प्रतिनियुक्ति पर कार्य कर रहे स्टॉफ को कार्यमुक्त करने की कार्यवाई चल रही है। कॉलेज की चिकित्सा व्यवस्था संचालित करने के लिए उनके यहां स्टॉफ मौजूद है।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment