Oct 29, 2022

दो पक्षों में हुई मारपीट,चार व्यक्तियो के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

दो पक्षों में हुई मारपीट,चार व्यक्तियो के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसन्तपुर के मजरा बिहुरी गोसाईं पुरवा निवासी योगेश गोस्वामी पुत्र रामलोचन गोस्वामी ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गत मंगलवार के दिन तकरीबन ढाई बजे विपक्षीगण पीड़ित को भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुये लाठी डण्डा से मारने लगे।बीच बचाव करने पहुंचे चचेरे भाई अमरजीत गोस्वामी पुत्र अर्जुन गोस्वामी को भी विपक्षीगणो ने मारा पीटा।हल्ला गुहार सुनकर आस पड़ोस के लोंगो ने पहुंचकर बीच बचाव कराते हुए मामले को शान्त कराया। जाते समय  घरेलू सामान तोड़कर नुकसान कर दिये तथा पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बिहुरी गोसाईं पुरवा निवासी पारसनाथ,खुन्नू गोस्वामी, सुभाष गोस्वामी एवं सोनपता के खिलाफ धारा 323/504/506/427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बावत प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर उसी के गाँव निवासी एक महिला समेत चार लोंगो के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच  की जा रही है।

No comments: