Oct 2, 2022

चोरी के आरोपितों पर लगा गैंगस्टर

बस्ती। पुरानी बस्ती पुलिस ने चोरी के चार आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। थानेदार आलोक श्रीवास्त्व ने बताया कि आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए गिरोह बनाकर अपराध कारित करने वाले आनन्द पाठक निवासी खिरिया थाना महुली संतकबीरनगर, जनमेजय सिंह वर्मा उर्फ राजीव निवासी देवापार थाना कोतवाली खलीलाबाद संतकबीरनगर, सूरज वर्मा निवासी भुवापुर थाना लम्भुआ सुल्तानपुर और चन्द्रमणि पासवान निवासी दरपाट हरपुर बुदहट गोरखपुर को 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट के तहत पाबंद किया गया है।

पुलिस कार्याल के अनुसार कोतवाली में 23, पुरानी बस्ती पुलिस ने 15, वाल्टरगंज में तीन, सोनहा और लालगंज में चार-चार लोगों को गुंडा एक्ट के तहत पाबंद किया गया है।      


            रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: