Breaking





Oct 7, 2022

डीएम ने किया ऐलीपरसौली बंधा का निरीक्षण

गोण्डा - शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने तहसील तरबगंज अंतर्गत ग्राम ऐलीपरसौली बंधा का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित ग्रामीणों से बाढ़ से होने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिला अधिकारी सुरेश कुमार सोनी, उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, एक्सईएन बाढ़ खंड विश्वनाथ शुक्ला, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, एसओ उमरीबेगमगंज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

माधवपुर में डीएम ने जल जीवन मिशन के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण व चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्यायें

 जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने विकासखंड बेलसर के अंतर्गत ग्राम माधवपुर में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किये, तथा चौपाल लगाकर ग्रामीणों के समस्याओं को सुनाकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए। चौपाल सुनवाई के दौरान ग्रामीणों के द्वारा रास्ता की समस्या की बताया गया। जिस पर डीएम ने तत्काल लेखपाल को रास्ता की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिला अधिकारी सुरेश कुमार सोनी, एक्सईएन जल निगम, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, खंड विकास अधिकारी बेलसर, ग्राम पंचायत सचिव माधवपुर, लेखपाल माधवपुर सहित कार्यदाई संस्था के अधिकारी व कर्मचारीगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments: