Oct 29, 2022

रेल यात्रियों की समस्या पर डीआरएम से मिले परामर्शदाता


गोण्डा- रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने पूर्वोत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार से मिलकर रेल यात्रियों व कर्मचारियों की समस्या पर वार्ता कर उनके शीघ्र निस्तारण का अनुरोध किया। परामर्शदाता श्री श्रीवास्तव ने करोना काल के बाद वर्षों से बंद पड़े गोण्डा - लखनऊ पैसेंजर ट्रेन के अभाव में लखनऊ जाने वाले दैनिक यात्रियों व कर्मचारियों - व्यापारियों को हो रही समस्या से अवगत कराते हुए मेमो ट्रेन के शीघ्र संचालन शुरू कराने का अनुरोध किया। मण्डल रेल प्रबंधक को उन्होंने अवगत कराया कि पूर्वोत्तर रेलवे का गोण्डा जंक्शन महत्वपूर्ण स्टेशन होने के कारण यहां बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती के साथ ही नेपाल से भी लोग आकर यात्रा शुरू करते हैं। श्री श्रीवास्तव में गोण्डा से तीर्थ नगरी अयोध्या प्रयागराज व वाराणसी तक ट्रेन यात्रा के सुलभ बनाने के लिए गोण्डा से ट्रेनों का संचालन करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने रेलवे कर्मचारियों के लिए बने जर्जर भवनों की मरम्मत व रेलवे कॉलोनी के मार्गो के पुनर्निर्माण कराने का  भी अनुरोध किया। रेल परामर्शदाता श्री श्रीवास्तव ने बताया कि मण्डल रेल प्रबंधक ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया है।

No comments: