Breaking





Oct 18, 2022

दहेज उत्पीड़न व मारपीट मामले में पुलिस ने पति सहित तीन नामजद पर मुकदमा किया दर्ज

दहेज उत्पीड़न व मारपीट मामले में पुलिस ने पति सहित तीन नामजद पर मुकदमा किया दर्ज


आर के मिश्रा
परसपुर गोंडा।। थाना क्षेत्र परसपुर अंतर्गत ग्राम कडरू निवासिनी महिला की तहरीर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में तीन लोंगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपुर क्षेत्र निवासी महिला उर्मिला सिंह पत्नी सूर्यदेव सिंह ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री प्रिंसी का विवाह  नन्दौर चौहान पुरवा निवासी बब्बू सिंह के साथ सन 2015 में किया गया था।जिसमे पीड़िता द्वारा अपने हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर बेटी को विदा किया था।कुछ दिन व्यतीत होने के पश्चात ससुरालीजनों द्वारा दहेज की मांग को लेकर उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा।फिर एक दिन उसकी पुत्री प्रिंसी से ससुराल वालों ने दो लाख रुपये नगदी की माँग किया।प्रिंसी ने इस बात से आप के मायके वालों को अवगत कराया, जिसपर उसकी माँ ने दो लाख रुपये की मांग पूरी कर पाने में असमर्थता जताई।जिस पर ससुरालीजनों ने एकर
राय होकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते हुए मारपीट कर घर से भगा दिया।जिस पर वह किसी तरह से अपने मायके पहुंचकर आपबीती सुनाई।उसके मायके चले जाने पर भी ससुरालीजन द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर नन्दौर चौहान पुरवा निवासी दामाद बब्बू सिंह, समधन सुनीता व दामाद के छोटे भाई मनीष सिंह पर दहेज उत्पीड़न व पत्नी को मारने पीटने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।इस बावत प्रभारी निरीक्षक समशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के तहरीर के आधार पर नन्दौर चौहान पुरवा निवासी उसकी पुत्री के पति,सास समेत देवर पर विधिक धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जाँच की जा रही है।

No comments: