Oct 2, 2022

कर्नलगंज: अनशन के दौरान अवधेश सिंह का राम जानकी मंदिर को लेकर बड़ा खुलासा

करनैलगंज/गोण्डा - इन दिनों बहुचर्चित ठाकुर श्रीराम जानकी मंदिर चतुर्भुजी मामले को लेकर वरिष्ठ नेता,वरिष्ठ समाजसेवी अवधेश सिंह आज एक दिवसीय भूख हड़ताल पर हैं। इस दौरान मन्दिर प्रशासक एसडीएम करनैलगंज तथा मंदिर की कमेटी को कठघरे में खड़ा करते हुए उन पर बड़ा आरोप लगाया है। गांधी जयंती पर सकरौरा घाट पर भूख हड़ताल कर रहे अवधेश सिंह ने  कहा कि राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योक्षवर करने वाले स्वतंत्रता सेनानी, अमर बलिदानी तथा राष्ट्र पुरुष महाराणा प्रताप की सकरौरा घाट स्थित खाली पड़ी भूमि पर प्रतिमा स्थापित होनी थी। जिसे एसडीएम हीरालाल द्वारा रोक दिया गया है। अवधेश सिंह ने एस डीएम व कमेटी की कार्यशैली बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि विगत वर्षो में तत्कालीन एसडीएम ज्ञान चंद गुप्ता की दिनांक 17 मार्च 2020 की जांच रिपोर्ट में मंदिर की भूमि से केवल कृषि से प्रति हेक्टेयर करीब 20 हजार रुपए कमेटी के कुछ लोगो द्वारा वसूलने का जिक्र किया है। जिसका कोई लेखा जोखा तहसील में उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इतना ही नहीं मंदिर की भूमि से हो रही आमदनी के गबन की आशंका जाहिर करते हुए तत्कालीन एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता ने तहसीलदार व क्षेत्रीय लेखपाल का संयुक्त खाता खोलवाकर मंदिर की आमदनी वाली धनराशि उक्त खाते में जमा कराने का आदेश दिया था। अवधेश सिंह ने बताया कि कमेटी गठित होने से लेकर एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता के कार्यकाल तक भ्रष्टाचार हुआ जिसका संज्ञान लेकर उन्होंने नया आदेश दिया था लेकिन उनके आदेश को दरकिनार कर तबसे लेकर अब तक भ्रष्टाचार जारी है। उन्होंने एसडीएम हीरालाल को तत्काल हटाकर मंदिर कमेटी को भंग करने के साथ ही किए गए भ्रष्टाचार के जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। बताया जा रहा है कि ठाकुर श्रीराम जानकी मंदिर के नाम करनैलगंज कस्बे में तथा सकरौरा ग्रामीण मिलाकर करीब 70 एकड़ भूमि है, जिसमें काफी भूमि पर लोगो ने अवैध कब्जा कर रखा है। तथा इसकी सरवरादारी के नाम पर कई लोग लड़ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ परसपुर बिकास मंच अध्यक्ष डा.ए के सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता, त्रिलोकीनाथ तिवारी,मो.अजीज सभासद,देवेंद्र प्रताप सिंह अधिवक्ता हाईकोर्ट,मनीष सिंह अधिवक्ता हाईकोर्ट, सत्य प्रकाश त्रिपाठी,अशोक सिंह,अमन सिंह,विजय गोस्वामी,रामसजीवन एडवोकेट सहित अन्य लोग रहे।

No comments: