Oct 28, 2022

चोरी करने के 02 आरोपी अभियुक्त चोरी के माल के साथ गिरफ्तार

गोंडा - अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में चोरो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना इटियाथोक पुलिस ने मु0अ0सं0-431/22, धारा 379,411 भादवि से सम्बन्धित टुल्लु पम्प चोरी करने के 02 अभियुक्त- 01.रामबाबू व  02. रामबरन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 01 अदद मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस रजिस्ट्रेशन न0 UP43AX8869 व 01 अदद टुल्लु पम्प बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगणों ने थाना इटियाथोक क्षेत्र के अन्तर्गत टुल्लु पम्प चोरी किये थे जिसके संबंध में वादी विवेक सिंह द्वारा थाना इटियाथोक में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. रामबाबू पुत्र रामबचन निवासी सुकईपुरवा मौजा कुरासी थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
02. रामबरन पुत्र रामदेव निवासी सुकईपुरवा मौजा कुरासी थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-431/22, धारा 379,411 भादवि थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

बरामदगी
01-  चोरी की 01 अदद टुल्लु पम्प।
02. 01 अदद मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर रजि0न0-UP43AX8869 ।

No comments: