गोण्डा-आज सोमवार को डॉक्टर अफरोज अहमद, माननीय सदस्य/जज राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण प्रधान न्यायपीठ, नई दिल्ली की अध्यक्षता में मंडल एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला पर्यावरण प्लान के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में माननीय सदस्य/जज महोदय ने संबंधित विभाग के मंडल व जनपद स्तरीय अधिकारियों से जनपद में कराए जा रहे कार्यों के संबंध में समीक्षा की। समीक्षा के दौरान प्रभागीय वनधिकारी आरके त्रिपाठी ने जनपद में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कराए गए पौधरोपण के संबंध विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया। बैठक में माननीय सदस्य/जज महोदय, ने जनपद के हरित विकास पर विशेष सुझाव देते हुए कहा की जनपद में मुख्य बिंदुओं को चिन्हित करके एक अच्छा प्लान तैयार करें, ताकि जनपद का हरित विकास उच्चस्तर तक हो सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारी धरोहर है, इसको बचाना अनिवार्य है, पर्यावरण के बिना हमारे दुनिया का चलना संभव नहीं है।इस अवसर पर मंडलायुक्त एम.पी अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र उपेंद्र अग्रवाल, जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रश्मि वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी आर.के त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, एक्सईएन प्रांतीयखंड प्रमोद त्रिपाठी, एक्सईएन जल निगम, एआरटीओ बबिता वर्मा, डीसी मनरेगा संत कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल पांडेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोंडा संजय मिश्रा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अयोध्या सहित मंडल व जनपद स्तरीय अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Oct 3, 2022
मा0 सदस्य/जज राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण प्रधान न्यायपीठ, नई दिल्ली की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment