करनैलगंज/गोंडा- करनैलगंज लारी रोड सदर बाजार स्थित लारी दवाखाना में आगामी 30 सितम्बर दिन शुक्रवार को सिप्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल संस्था लखनऊ द्वारा स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जन्म से कटे होंठ और जन्म से कटे तालू वाले मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन व उपचार के लिए चयनित किया जाएगा। इन चयनित मरीजो को ऑपरेशन के लिए लखनऊ के सिप्स अस्पताल ले जाया जाएगा। जहां उनके रहने, खाने, आने व जाने की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी। कटे होंठ वाले बच्चों की उम्र तीन माह से छह माह व वजन पांच किलो तथा तालू वाले बच्चों की उम्र नौ माह से बारह माह तथा वजन पाँच किलो होना चाहिये। मरीजो का इलाज व ऑपरेशन स्माइल ट्रेन संस्था के जनरल मैनेजर मोहम्मद आमीन खान की अगुवाई में प्लास्टिक सर्जन व उनकी टीम द्वारा किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये आमीन खान के मोबाईल नम्बर 9984550786 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।यह जानकारी लारी दवाखाना के डायरेक्टर डॉक्टर अवशाफ लॉरी ने दी।
Sep 25, 2022
करनैलगंज: कटे होंठ व तालू के आपरेशन के लिये लारी दवाखाना में लगेगा निःशु ल्क शिविर-डा.अवशाफ लारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment