Sep 5, 2022

अंतिम संस्कार को लेकर विवाद, पुलिस की मौजूदगी में दी गई मुखाग्नि

बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के अजगैवा जंगल ग्राम पंचायत के टोला बभनगांवा में एक व्यक्ति का लंबी बीमारी के बाद रविवार की भोर निधन हो गया। उनकी कोई संतान नहीं थी। मौत की सूचना पर उनकी तीनों बहनें पहुंच गईं। पट्टीदार अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। अंतिम संस्कार कौन करेगा, इसी बात को लेकर विवाद हो गया। सूचना पाकर चौकी प्रभारी टिनिच रामभवन घाट पर पहुंच गए। लंबी वार्ता के बाद दोनों पक्ष से एक-एक व्यक्ति ने संयुक्त रूप से मुखाग्नि दी।

बभनगावां टोला राम बुझारत चौधरी  पुत्र स्व. उदयराज चौधरी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। रविवार की भोर में घर पर ही उनकी मौत हो गई। राम बुझारत के कोई संतान नहीं थी। उनके तीन बहनें पार्वती, रेशमा और रामबली है। तीनों का विवाह हो चुका है। राम बुझारत के मौत की खबर मिलने पर तीनों बहनें अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बभनगावां पहुंच गईं।  

दूसरी ओर राम बुझारत के पट्टीदार लाल बहादुर चौधरी पुत्र राम कृपाल चौधरी अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। अंतिम संस्कार करने को लेकर लाल बहादुर और मृतक राम बुझारत की तीनों बहनों में विवाद हो गया। इस बीच शव लेकर लोग कुआनो नदी के वाराह क्षेत्र घाट पर पहुंच गए। लेकिन अंतिम संस्कार कौन करेगा, इसे लेकर सहमति नहीं बनी।

इसके बाद चौकी प्रभारी टिनिच राम भवन प्रजापति घाट पर पहुंचे और दोनों पक्षों से घंटे भर वार्ता की। इस बात पर सहमति बनी कि दोनों पक्ष से एक-एक व्यक्ति संयुक्त रूप से अंतिम संस्कार करेंगे। इसके बाद राम बुझारत के पट्टीदार लाल बहादुर और भांजे बनवारी ने संयुक्त रूप से मुखाग्नि दी।      

              रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: