Sep 26, 2022

करंट की चपेट में आने से ढाबा मालिक की मौत

बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

बेलभरिया गांव निवासी मुकेश पांडेय (35) उर्फ बबलू पुत्र दीपनरायन आज  भोर में टुल्लू पंप के पास किसी काम से गया था। अचानक पंप में उतरे करंट की चपेट में आकर नीचे गिर पड़ा। परिजन भागकर पहुंचे। हास्पिटल ले जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मुकेश तीन भईयों में सबसे बड़ा था। छावनी थानांतर्गत पचवस गांव के पास चार साल से आदेश ढाबा के नाम से ढाबा चला रहा था। मृतक की एक बेटी और एक बेटा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।      

             रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: