गोण्डा - पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शातिर चोरो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना इटियाथोक पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में 24 घंटे के अंदर चोरी करने के 02 आरोपी अभियुक्तों-01. राम अनिल, 02. सूरज गौतम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगणों ने दिनांक 28.09.2022 की रात्रि राकेश कुमार वर्मा पुत्र पारसनाथ वर्मा नि0 रूदापुर पोस्ट रानीपुर थाना इटियाथोक जनपद गोंडा के खेत में लगे सिंचाई हेतु टिल्लू पम्प को चोरी किया था। जिसके संबंध में वादी द्वारा थाना इटियाथोक में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. राम अनिल पुत्र बच्चा चौहान नि0 रूदापुर थाना इटियाथोक जनपद गोंडा।
02. सूरज गौतम पुत्र वंशराज गौतम नि0 चमरनपुरवा पोस्ट रानीपुर थाना इटियाथोक जनपद गोंडा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-388/22, धारा 379,411 भादवि थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. 01 अदद टिल्लू पंप।
02. 02 अदद नल।
No comments:
Post a Comment