Sep 29, 2022

सी0आर0पी0सी0 के तहत पुलिस ने जमीनी विवाद में 11आरोपियों को किया गिरफ्तार





बहराइच/जरवल रोड 

वरिष्ट पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा रोकथाम जुर्म जरायम एंव क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(नगर)  कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी  कैसरगंज  कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मुझ प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश क्रम में जमीनी विवाद को लेकर लड झगड कर शान्ति भंग करने वाले अभियुक्त गण 1.सत्यनरायन पुत्र रामकिशुन उम्र करीब 45 वर्ष निवासी बडहिनपुरवा दा0 अलीनगर थाना जरवल रोड जनपद बहराइच 2.इस्लाम पुत्र रवन्नक उम्र लगभग 58 वर्ष 3.सफी मोहम्मद पुत्र मो0 जलील उम्र लगभग 45 वर्ष 4.सगीर पुत्र मोहर्रम अली उम्र करीब 26 वर्ष 5.लियाकत अली पुत्र इस्लाम उम्र लगभग 27 वर्ष 6.पीर मोहम्मद पुत्र अमीर हसन उम्र लगभग 45 वर्ष 7.उस्मान पुत्र बेचन उम्र लगभग 25 वर्ष 8.उमर अली पुत्र रम्जान उम्र लगभग 58 वर्ष निवासीगण रन्नी जतौरा थाना जरवल रोड जनपद बहराइच 9.फरीद बेग पुत्र वहीद बेग उम्र 27 वर्ष निवासी पारापरसुरामपुर थाना जरवल रोड जनपद बहराइच 10.रणजीत पाल पुत्र रामतेज पाल उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी जतौरा थाना जरवल रोड बहराइच 11.रामपाल पुत्र राम समोखन उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी बेलहरी भभुआ थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा को समय करीब 13.30 बजे अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी0 में हिरासत पुलिस में लिया गया बाद विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण को समक्ष उपजिला मजिस्ट्रेट महोदय के कार्यालय रवाना किया गया । 

नाम पता गिरफ्तारी टीम का विवरणः-

 1.उ0नि0  विनय कुमार मिश्रा 2.उ0नि0 पवन कुमार सिंह 3.हे0का0 राम नरेश यादव 4.का0 सिकन्दर राजभर 5.का0 रामनिवास ।

No comments: