Sep 29, 2022

नहीं रुक रहा सोशल मीडिया पर असलहा सहित फोटो वायरल करने का क्रम,आज दो अरेस्ट

गोण्डा - बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दो व्यक्तियों के द्वारा अवैध असलहे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। 
उक्त निर्देश के क्रम मे थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अर्जुनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल करने के आरोपी अभियुक्तगण आजाद शुक्ला उर्फ अज्जू व कपूर शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त आजाद शुक्ला के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर, 01 अदद मोबाइल व अभियुक्त कपूर शुक्ला के कब्जे से 01 अदद नकली पिस्टल, 01 अदद मोबाइल बरामद हुआ। अभियुक्तगणों के विरुद्ध इटियाथोक पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. आजाद शुक्ला उर्फ अज्जू पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी शुक्ल पुरवा बेलवा कर्मडीह थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
02. कपूर शुक्ला पुत्र घनश्याम शुक्ला निवासी शुक्ल पुरवा बेलवा कर्मडीह थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-390/22, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-391/22, धारा 3/25/28 आर्म्स एक्ट थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

बरामदगी 
01. 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर।
02. 01 अदद नकली पिस्टल।
03. 02 अदद मोबाइल।

गिरफ्तार कर्ता
01. उ0नि सौरभ वर्मा मय टीम।

No comments: