Sep 6, 2022

गणेश पूजा के पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन

गणेश पूजा के पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत ग्राम पूरे तिवारी में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी को तत्वावधान में विघ्न हरण मंगलकरण भगवान गजानन की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम के साथ की गई।इसी क्रम में आज सोमवार को पूर्णाहुति के उपरांत मुख्य यजमान द्वारा ददकांधव लेकर स्थनीयजनों के घरों पर जाकर कलश के जल का छिड़काव किया गया।पुराणों के अनुसार उक्त कलश के जल का छिड़काव करने से दरिद्रता दूर होती है।तदुपरान्त गणेश पूजा समिति द्वारा भव्य लंगर भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में नर नारी बच्चे बूढ़े ने गणेश पूजा प्रांगण के पहुँचकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करते हुये अपने जीवन को कृतार्थ किया।कार्यक्रम के आयोजक लल्लन गुप्ता ने जानकारी देते हुए हुए बताया कि गणेश पूजा महोत्सव के अवसर पर विद्वानों के द्वारा विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ एवम महा आरती व विशाल जागरण कार्यक्रम किया गया।सोमवार को आयोजित भण्डारे के उपरांत गाजे बाजे के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा नगर दर्शन एवम भ्रमण करते हुए पसका सूकरखेत स्थित सरयू नदी में विसर्जित कर दी जाएगी।

No comments: