आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।शिक्षा क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत पूरे तिवारी स्थित श्री गुरु नरहरि स्मारक इण्टर कालेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्राश सोसायटी के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय विश्व चैंपियन जादूगर मिस्टर इंडिया द्वारा जादू के विशेष कार्यक्रम के द्वारा छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। जादुई कला में महारत हासिल करने वाले ख्याति प्राप्त जादूगर मिस्टर इंडिया में विद्यालय परिसर में एक से बड़ा एक हैरतअंगेज कारनामों की बौछार लगा दिया।जादूगर ने अपनी जादुकला के माध्यम से खाली डिब्बे में जलते हुए कागज के टुकड़े को रख दिया, तदुपरान्त जादुई मन्त्र का प्रयोग कर उसी डिब्बे से 500,200,100,50,के नोटों की बौछार कर दिया। जिसे देख कर गुरुजनों सहित उपस्थित छात्र छात्राओं ने ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया।इसी के साथ नशा उन्मूलन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,स्वच्छ भारत मिशन,दहेजप्रथा एवं शिक्षा के प्रति अलख जगाने सहित अन्य तमाम कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसे देख दर्शकगण मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक राधेश्वर तिवारी ने विद्यालय परिवार की तरफ से जादुकला के सम्मान में जादूगर मिस्टर इंडिया को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की सराहना किया।
No comments:
Post a Comment