Sep 28, 2022

हीरोईन की तस्करी में कर्नलगंज नई बाजार निवासी युवक को अदालत ने दी सजा

गोण्डा - अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन शिकंजा’ जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी कराई गई जिसके फलस्वरूप मादक पदार्थ तस्कर को 02 वर्ष का सश्रम कारावास व रु० 25,000/- के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई। थाना करनैलगंज पुलिस ने दिनांक 27.10.2016 को मादक पदार्थ तस्कर जिलानी को 25 ग्राम हीरोईन के साथ कटरा रोड से रेलवे स्टेशन जाने वाली रोड से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मॉनिटरिंग सेल व थाना करनैलगंज के पैरोकार आरक्षी अनूप शुक्ला द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्तगण को माननीय विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट गोंडा ने 02 वर्ष सश्रम कारावास रु0 25,000/- के अर्थदंड की सजा सुनाई है। 

अभियुक्त का नाम पता
 01. जिलानी पुत्र जब्बार नि0 नई बाजार कटरा रोड थाना करनैलगंज जनपद गोंडा।

पंजीकृत अभियोग
01.मु0अ0सं0- 433/16, धारा 8/21 एनडीपीएस ऐक्ट थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा ।

No comments: