Breaking





Sep 27, 2022

शरद कालीन गन्ना बुवाई करने हेतु पारले कंपनी द्वारा ग्राम स्तर पर किसान गोष्ठियों का अभियान लगातार जारी।

 शरद कालीन गन्ना बुवाई करने हेतु पारले कंपनी द्वारा ग्राम स्तर पर किसान गोष्ठियों का अभियान लगातार जारी।

बहराइच/पारले चीनी मिली 

शरदकालीन गन्ना बुवाई हेतु किसानो को जागरूक करने के लिए लगातार पारले कंपनी के अधिकारियो के दवारा ग्राम स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक क्षेत्रफल में शरदकालीन गन्ना बुवाई हमारे किसान कर सके, आज ग्राम रेहुवा और भीलोराबासु में किसान गोष्ठी को सम्बोधित करते हुवे पारले कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी ने किसानो को बताया की शरद कालीन गन्ना बुवाई किसानो के लिए वरदान है इसकी पैदवार काफी अच्छी होती है , लेबर की पर्याप्त व्यवस्था रहती है , नई प्रजाति के बीज जैसे -15023, 13235,14201 की पर्याप्त उपलब्धता है , इस समय के गन्ने में रोग -बीमारी एवं कीड़ो का प्रकोप भी कम होता है , गन्ने के साथ अतिरिक्त फसल जैसे - आलू ,लाही, मसूर, मटर , सब्जिया आदि सहफसल के रूप में ले सकते है और निचले क्षेत्रों में भी शरद कालीन बुवाई काफी फायदेमंद है बुवाई का समय अक्टूबर - नवंबर है अत जो भी खाली खेत इस समय है तत्काल खेत तैयार करे ,खेती वैज्ञानिक विधि से करे श्री राठी ने यह भी बताया की खेती अब एक व्यापार बन चूका है इसे व्यापार मानकर ही करे , अपनी खेती में प्रतिदिन 10 -12 घंटे का समय किसान जरूर दे नई प्रजातिया ही लगाए जिनका उत्पादन अच्छा है , भूमि शोधन ट्राइकोडर्मा से करे, अच्छे जमाव के लिए बीज शोधन हेक्सास्टोप फफुंदीनाशक दवा ,इमिडाक्लोरप्रिड एवं यूरिया द्वारा करे , बुवाई के समय पारले आर्गेनिक पोटाश 2 बैग प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करे और अपनी जमीन की उर्वरा शक्ति को स्थिर रखने के लिए लगातार जैविक खाद एवं बायो फ़र्टिलाइज़र का प्रयोग करते रहे जमीन में इस समय कार्बनिक पदार्थ काफी कम हो चूका है अच्छा उत्पादन लेने के लिए  से कम एक प्रतिशत कार्बनिक पदार्थ होना जरुरी है इस अवसर पर काफी संख्या में किसान एवं पारले के अन्य अधिकारी रुचिन, प्रवेश सिंह,अखंड , शक्ति, अजीत , गिरजेश, धुर्वे मौजूद रहे

No comments: