Sep 10, 2022

पेट्रोल टंकी पर टप्पेबाजी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे


गोण्डा-दिनांक 09.09.2022 को थाना इटियाथोक क्षेत्र के अन्तर्गत पेट्रोल टंकी पर 02 टप्पेबाजों द्वारा एक युवक की मोटरसाईकिल की डिग्गी तोडकर 20000/- लेकर फरार हो गए थे। सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा घटना के तत्काल अनावरण हेतु टीमे गठित कर प्र0नि0 इटियाथोक को निर्देशित किया गया था।उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के पर्यवेक्षण में 02 टप्पेबाज अभियुक्तों को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाईकिल बरामद किया गया। जामातलाशी के दौरान अभियुक्तगणो के कब्जे से 17000/- रूपये व 02 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस व नाशीली गोलिया बरामद हुई। उक्त अभियुक्तगणों ने दिनांक 09.08.2022 को थाना इटियाथोक क्षेत्र के मध्यनगर के एक घर में भी चारी की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना इटियाथोक में अभियोग पंजीकृत था। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।


नाम व पता अभियुक्त-

01. देवराज पुत्र जगदीश सिंह निवासी रामगढवा मौजा दुल्हापुर थाना धानेपुर जनपद गोंडा

02. रिंकू सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह निवासी रामगढवा मौजा दुल्लापुर थाना धानेपुर जनपद गोंडा


पंजीकृत अभियोग-

01. मु0अ0सं0 358/22 धारा 379.411 भादवि थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

02. मु0अ0सं0-361/22, धारा 8/22 एन0डी0पी0एस0 ऐक्ट थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

03. मु0अ0सं0-362/22, धारा 3/25 आर्म्स ऐक्ट थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

04. 02. मु0अ0सं0-363/22, धारा 8/22 एन0डी0पी0एस0 ऐक्ट थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

03. मु0अ0सं0-364/22, धारा 3/25 आर्म्स ऐक्ट थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।


अनावरित अभियोग- 

01. मु0अ0सं0-278/22 धारा 457.380.411 भादवि थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।


बरामदगी-


अभियुक्त देवराज के कब्जे से

01. मु0अ0सं0 358/22 धारा 379.411 भादवि से संबंधित 9000/- रुपए

02. मु0अ0सं0 278/22 धारा 457.380.411 भादवि से संबंधित 2000/- रुपए

03. 270 गोली अल्प्रासेफ 0.5 एमजी

04. एक अदद तमंचा व कारतूस 12 बोर


अभियुक्त रिंकू के कब्जे से-

01. मु0अ0सं0 358/22 धारा 379.411 भादवि से संबंधित 5000/- रुपए

02. मु0अ0सं0 278/22 धारा 457.380.411 भादवि से संबंधित 1000/- रुपए

03. 150 गोली अल्प्रासेफ 0.5 एमजी 

04. एक अदद तमंचा व कारतूस 12 बोर


गिरफ्तार कर्ता टीम-

01.उ0नि0 प्रदीप कुमार गंगवार मय टीम।

02.उ0नि0 रजनीश द्विवेदी मय टीम।

No comments: