Breaking






Sep 28, 2022

सीडीएस की नियुक्ति : मोदी सरकार ने 9 महीने बाद देश के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के नाम का किया एलान, इन्हें मिली जिम्मेदारी

 सीडीएस की नियुक्ति : मोदी सरकार ने 9 महीने बाद देश के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के नाम का किया एलान, इन्हें मिली जिम्मेदारी


(India new CDS officer Name announced) : केंद्र सरकार ने 9 महीने बाद देश के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस के नाम का एलान कर दिया है। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान अब देश के दूसरे सीडीएस होंगे। वे सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। अनिल चौहान देश के डीजीएमएओ, सेना की पूर्वी कमान के कमांडर रह चुके हैं। इन दिनों वे नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल सेक्रेटेरियट में मिलिट्री एडवाइजर के पद पर तैनात थे। लेफ्टिनेंट जनरल चौहान मई 2021 में पूर्वी कमान के प्रमुख के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे।‌ उन्हें जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व में आतंकवाद विरोधी अभियानों का बड़ा अनुभव है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था। तभी से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद खाली पड़ा हुआ था। ‌18 मई 1961 को जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में भर्ती हुए थे। वह नेशनल डिफेंस अकेडमी, खडकवासला और इंडियन मिलिट्री अकेडमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं। मेजर जनरल के रैंक के अधिकारी ने उत्तरी कमान में महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली थी। बाद में लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में उन्होंने उत्तर पूर्व में एक कोर की कमान संभाली। इसके बाद वह सितंबर 2019 से पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बने और 31 मई 2021 में रिटायर हुए।

No comments: