गोण्डा - भारत सरकार के द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से कृषि अवस्थापना निधि (एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड) योजना के अंतर्गत प्राथमिक प्रसंस्करण उद्योगों जैसे मैदा, सूजी, दलिया, भुजिया चावल, चावल मिल, सरसों हाइड्रालिक तेल मिल, कंप्रेस्ड ऑयल मिल, सल्वेंट एक्सट्रैक्शन ऑयल मिल, खली मिल, दाल मिल उत्पादन और पैकिंग, गन्ना लदाई उतराई छिलाई से संबंधित मशीनरी, खांडसारी उद्योग क्रेशर की स्थापना, गुड़ पैकिंग और भंडारण, आलू कोल्ड स्टोरेज, नर्सरी स्थापना, टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला की स्थापना, फलों सब्जियों की पैकिंग हाउस, प्राथमिक प्रसंस्करण (धुलाई, सफाई, ग्रेडिंग), शीतलन वाहन, बकेट एलिवेटर, फल और शाकभाजी पैकिंग, भंडारण और कोल्ड स्टोरेज की स्थापना पर मात्र 3 प्रतिशत ब्याज पर बैंकों के स्तर से रू0 3.00 करोड़ तक का ऋण उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है। इस ऋण को प्राप्त करने के लिए सारी व्यवस्था ऑनलाईन है। इसकी विभागीय साइट इस प्रकार है
https://agriinfra.dac.gov.in
समस्त उद्यमियों को एतद्वारा यह सूचित किया जाता है कि उक्त क्षेत्रों में सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जा सुविधाओं का लाभ अवश्य प्राप्त करें। इससे संबंधित विस्तृत सूचनाएं उपर दी गई साइट पर उपलब्ध हैं और विशेष स्थिति में नीचे दिए गए अधोहस्ताक्षरी के दूरभाष संख्या या कार्यालय की ई-मेल पर संदेश के माध्यम से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment