Sep 26, 2022

अपडेट- ट्रैक्टर ट्राली हादसा,डीएम ने की 10 लोगो के मौत की पुष्टि,रेस्क्यू जारी,डिप्टी सीएम पहुंच रहे अस्पताल

लखनऊ - लखनऊ के इटौंजा के असनहा गद्दीपुरवा में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में जाकर पलट गई। दुर्घटना ने मुंडन कराने जा रहे 10 श्रद्धालुओं की तालाब में डूबकर मौत हो गई । जिलाधिकारी लखनऊ ने अब तक 10 लोगो की मौत की पुष्टि की है। पुलिस द्वारा गोताखोरों व स्थानीय लोगों की मदद से 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। कई शव बाहर निकाले गए हैं और अभी राहत व बचाव कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक सीतापुर जिले के अटरिया स्थित तिकौली गांव के चुन्नीलाल उर्फ चुन्नन के बेटे का मुंडन संस्कार था। नवरात्रि के आज प्रथम दिन इटौंजा के ऊनई देवी मंदिर में मुंडन कराने सभी लोग जा रहे थे जिसमें पूरे परिवार के साथ ही रिश्तेदार व अन्य संबंधी ट्रैक्टर-ट्राली पर बैठे थे। दुर्घटना करीब 10 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्रॉली असनहा के गद्दीपुरवा गांव के पास पहुंची थी,तभी बेहटा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दिया। बताया जा रहा है टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधे सड़क किनारे बड़े तालाब में जा गिरी और इतना बड़ा हादसा हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे की सूचना पाकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अभी कुछ ही देर में अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल चाल जानेंगे।

No comments: