Aug 17, 2022

जनपद में सूखे की स्थिति, प्रशासन ने कृषि विभाग से मांगी रिपोर्ट

जनपद में पर्याप्त बारिश नहीं होने से सूखे का संकट बढ़ गया है। जिले की सभी चार तहसीलों में अब तक की स्थिति में 50 प्रतिशत से कम औसत बारिश हुई है। इनमें से एक भी तहसील सदर, हर्रैया,भानपुर व रूधौली ऐसी नहीं है जहां 40 फीसदी से अधिक बारिश हुई है। तहसीलों में फसलों का नजरी आकलन कराकर सूखा घोषित करने के संबंध में शासन ने जिला प्रशासन से प्रस्ताव तैयार कराकर भेजने का निर्देश दिया है।   
जिले में अकाल पड़ने की संभावना दिख रही है। किसान बेहद चिंतित हैं। नहर के नजदीक और ट्यूबवेल वाले किसान किसी तरह से थोड़ी बहुत फसल सींच ले रहे हैं, लेकिन ज्यादातर खेत सूखे पड़े हैं जिन किसानों ने माह भर धान की नर्सरी लगाकर उसे रिप्लांट करा दिया था उनकी फसल बरसात न होने से पीली पड़ने लगी है। शुरूआत में मानसून नहीं आने पर 30 फीसदी किसानों ने उस नर्सरी को रिप्लांट भी नहीं किया है। खेत खाली पड़े हैं। जिन्होंने बारिश होने की उम्मीद में रिप्लांट कर रोपाई की थी वह भी अब पछता रहे हैं।
जनपद में एक लाख 30 हजार 926 हेक्टेयर क्षेत्रफल धान की रोपाई इस बार की गई लेकिन पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण फसल की पैदावार प्रभावित होने की संभावना बन गई है। इस संबंध में ज़िला कृषि अधिकारी मनीष कुमार सिंह का कहना हैं मानसून देर से आया है फिर भी 1.31 लाख हेक्टेयर में किसानों ने धान की फसल की रोपाई व बुवाई कर रखी है। अब फसलों के लिए पानी की सबसे ज़्यादा आवाश्यकता है। प्रशासन के निर्देश पर खरीफ की समस्त फसलों का सर्वे कार्य आरंभ करा दिया गया है।

सांसद ने जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने को लिखा पत्र

सांसद हरीश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर बस्ती जनपद सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है। प्रदेश सरकार से सूखे का आंकलन कराने का भी अनुरोध किया है। सांसद ने पत्र में लिखा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस वर्ष अभी तक बहुत कम बारिश होने के कारण सूखा पड़ने की आशंका बढ़ गई है। किसानों के समक्ष खरीफ की फसल को बचाने का गंभीर संकट पैदा हो गया है। बारिश नहीं होने के कारण किसानों के खेत में खड़ी फसल और जमीन सूख रही है। उन्होंने बारिश नहीं होने से सूखे की स्थिति उत्पन्न होने की बात कही।
सूखे के मद्देनजर फसलों का शुरू हुआ सर्वे

आपदा विभाग के नोडल अफ़सर एडीएम अभय कुमार मिश्र ने बताया जनपद में आसन्न सूखे की रिपोर्ट तैयार करायी जा रही। जल्द सूखे की स्थिति की एक रिपोर्ट तैयार कराकर शासन को भेजा जाएगा। डीएम प्रियंका निरंजन ने आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन को निर्देश दिया है कि सिंचाई, एग्रीकल्चर और राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर संभावित सूखे की सूचना एकत्र करें। ताकि उस सूचना को राहत आयुक्त कार्यालय में भेज कर बस्ती को सूखाग्रस्त घोषित कराया जा सके   

रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: