रुधौली थाना क्षेत्र के परसा सूरत गांव निवासी अब्दुल अहद (24) पुत्र मो. युनूस खान प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बस्ती में क्लीनर के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह करीब सवा नौ बजे सोनहा थाना क्षेत्र के गुलहरिया निवासी दिव्यांग विशाल (35) पुत्र चन्द्रमणि के साथ अब्दुल अहद बाइक से रुधौली से बस्ती की तरफ जा रहे थे। अभी दोनों बस्ती-बांसी मार्ग के महुआरी पड़ाव पर पहुंचे ही थे कि बस्ती से रुधौली की तरफ जा रही एक अज्ञात बोलेरो ने सामने से ठोकर मार दी।
ठोकर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये और उस पर सवार दोनों युवक सड़क किनारे के गड्ढे में जा गिरे। गंभीर हालत में अब्दुल अहद और विशाल को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां से अब्दुल अहद को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष वाल्टरगंज योगेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
पीडब्लूडी में क्लीनर पद पर कार्यरत अब्दुल अहद की मौत से पूरे परिवार में मातम पसर गया। मां नसीमा खातून, पत्नी हसीना खातून, दिव्यांग भाई अब्दुल वहीद, बहने रूकसाना, चंदा व मुन्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। उसके तीन बच्चों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल। हो गया है।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment