विशिष्ट अतिथि डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि शासन किसानों की हितैषी है। उनके हित में निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेती में विविधीकरण अपनाना होगा तभी आर्थिक उन्नति होगी। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. डी के श्रीवास्तव ने आये हुये अतिथियों एवं किसानों के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर संयुक्त कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी राज मंगल चौधरी, एसडीओ सदर, वैज्ञानिक डॉ. प्रेम शंकर, डॉ. अंजली वर्मा, डॉ. हरिओम मिश्र, निखिल सिंह, प्रह्लाद सिंह, बनारसी सिंह, सं रेशम निदेशक, जिला गन्ना अधिकारी मंजू सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृषि वैज्ञानिक डॉ. वीवी सिंह ने किया।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment