आरोप लगाया है कि उनके बेटे और अमीना के बीच काफी गहरी दोस्ती थी। शुक्रवार की रात इरशाद, इरफान और इशरार उनके बेटे को ट्रैक्टर चलाने के बहाने बुलाकर ले घर ले गए और हत्या कर लाश गन्ने के खेत में फेंक दिया। अमीना की भी हत्या इन्हीं तीनों ने की है।
प्रभारी निरीक्षक रुधौली रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि देर रात मुकदमा दर्ज कर इरशाद और इरफान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इशरार की तलाश में छापेमारी जारी है। बताया कि शनिवार की रात करीब एक बजे मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दफन की गई अमीना की लाश को भी बाहर निकाला गया। पंचनामा कर उसे भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। गांव में तनाश की स्थिति को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment