ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सौरभ द्विवेदी के अनुसार 332 प्रकरणों में मुख्यमंत्री संदर्भ के पांच, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 108, डीएम व एसपी 89, संपूर्ण समाधान दिवस पर 37, ऑनलाइन संदर्भ 127, पीजी पोर्टल भारत सरकार 16 मामले शामिल हैं। तहसीलदार हर्रैया के 24, अधिशासी अभियंता सिंचाई के 17, थानाध्यक्ष कोतवाली के 15, थानाध्यक्ष वाल्टरगंज के 14, तहसीलदार बस्ती के 12, अधिशासी अभियंता विद्युत 11, सीओ बस्ती तथा थानाध्यक्ष लालगंज के 10-10, अधिशासी अभियंता सिंचाई यांत्रिक, थानाध्यक्ष कलवारी, पुलिस अधीक्षक तथा सहायक विकास अधिकारी बहादुरपुर के आठ-आठ मामले शामिल हैं।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment