Aug 27, 2022

अजगवा जंगल के पास बनेगा नया औद्योगिक क्षेत्र

भानपुर तहसील के अजगवा जंगल के पास 100 एकड़ में नया औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाएगा। डीएम प्रियंका निरंजन ने जिला उद्योग बंधु की बैठक में शुक्रवार को उद्योग विभाग के उपायुक्त को मौके पर जाकर निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।     
दो माह पहले हुई उद्योग बंधु की बैठक में डीएम ने सभी एसडीएम को 80 से 100 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे ताकि एक नया औद्योगिक क्षेत्र बनाया जा सके। भानपुर के एसडीएम जीके झा ने बताया कि अजगवा जंगल केे पास लगभग 200 बीघा भूमि उपलब्ध है। इसे प्रशासन सार्वजनिक उपयोग में ला सकता है।    
उद्योग बंधु की बैठक में प्लॉस्टिक कॉम्पलेक्स इंडस्ट्रियल एरिया में जलनिकासी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए सरयू नहर खंड चार के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार गौतम ने बताया कि 3.13 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। लीड बैंक के मैनेजर अविनाश चंद्रा ने बताया कि सिकंदरपुर में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खोलने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र भेजा गया है। डीएम ने निर्देश दिए कि एक माह के भीतर बैंक की शाखा खुलवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
डीएम ने फर्नीचर उद्यमियों की सुविधा के लिए बिना कटौती के विद्युत आपूर्ति कराने के लिए हर्रैया के अधिशासी अभियंता को अलग फीडर स्थापित करने के लिए स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। प्लॉस्टिक कॉम्पलेक्स एरिया में भी विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग को निर्देश दिए।
बैठक का संचालन उद्योग विभाग के उपायुक्त हरेंद्र प्रताप ने किया। इस मौके पर एडीएम अभय कुमार मिश्र, तहसीलदार सुधांशु, अधिशासी अभियंता सिंचाई राकेश कुमार गौतम, चेम्बर्स ऑफ इंडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक सिंह आदि मौजूद रहे।    

    रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: