Aug 20, 2022

सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के तकनीकी कुशलता प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन

गोण्डा-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन केन्द्र राम मिलन ने बताया  कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, उ०प्र० द्वारा अनुसूचित जाति अन्य पिछडा वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों में तकनीकी कुशलता बढ़ाने हेतु चार माह का विशेष प्रशिक्षण दिये जाने हेतु योजना संचालित की जा रही है। इच्छुक लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि जिन लाभार्थियों द्वारा इस योजना में आवेदन किया गया है, उनके चयन हेतु संयुक्त आयुक्त उद्योग, देवीपाटन / अयोध्या मण्डल, अयोध्या की अध्यक्षता में साक्षात्कार आगामी 31अगस्त,2022 को अपरान्ह 11.00 बजे कार्यालय- जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र गोण्डा में किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आवेदक अपने मूल अभिलेख के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर समय से उपस्थित होने का कष्ट करें।

No comments: