बस्ती। विकास प्राधिकरण की मनमानी को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 पुराना डाकखाना के कटरा बाईपास के नागरिकों ने भाजपा नेता अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में डीएम को सम्बोधित ज्ञापन मुख्य राजस्व अधिकारी नीता यादव को सौपा। उन्होंने बताया कि डमरूआ मोहल्ले को विकास प्राधिकरण बस्ती ने प्रस्तावित ग्रीन जोन, डंपिंग जोन एवं पार्क बना दिया है। इसको निरस्त कराया जाय।
डमरूआ मोहल्ले में लगभग 1000 घर पिछले 35 से 40 वर्ष से हैं। इस क्षेत्र को पार्क घोषित करने से लोग डरे हैं। सुमित उपाध्याय, रणदीप माथुर, शशि मिश्रा, राधेश्याम शुक्ला, अंकुर चौधरी, राजेश ठाकुर, सोनू निषाद, अमर पाल सिंह, युधिष्ठिर पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment