करनैलगंज/ गोण्डा- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ करनैलगंज इकाई के अध्यक्ष तेजबहादुर सिंह मंत्री मोहम्मद सईद व कोषाध्यक्ष रामकुमार मिश्रा द्वारा मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी सीमा पाण्डेय को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि आधार नामांकन को लेकर करनैलगंज शिक्षा क्षेत्र के अड़तीस विद्यालयों के समस्त स्टाफ का वेतन रोक दिया गया है जिसे बहाल किया जाये, जिन विद्यालयों के वेतन रोके गये गये हैं उनके सभी शिक्षकों द्वारा निरन्तर प्रयास किया जा रहा है जो ऐप पर प्रदर्शित भी है तथा जिन छात्र छात्राओं का आधार बन गया है और इनरोलमेंट नम्बर भी जारी हो गया है उनका परमानेन्ट आधार बनने में एक महीने से भी अधिक समय लग रहा है जिस कारण भी ऐप पर पेंडेन्सी कम नही हो रही है। बताया गया है कि अध्यापकों द्वारा काफी प्रयास के बाद भी कुछ अभिभावको द्वारा बच्चों का आधार अभी भी नहीं बनवाया गया है। जिसमें अध्यापकों का कोई दोष नहीं है ।
डॉ. पीयूष प्रताप सिंह "B 2 हॉस्पिटल लखनऊ" ने 15 अगस्त पर देशवासियों को दी शुभकामना
Jul 19, 2022
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment