Jul 18, 2022

सर्विलांस सेल ने बरामद किए गायब हुए 123 मोबाइल ।

बस्ती। बस्ती जिले की सर्विलांस सेल ने गायब हुए 123 मोबाइल बरामद किए हैं। अलग-अलग कम्पनियों के मोबाइल की अनुमानित कीमत 16 लाख 40 हजार 200 रुपये आंकी गई है। सोमवार को पुलिस कार्यालय में बरामद मोबाइल उनके असल मालिकों के सुपुर्द किया गया तो सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे।

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बरामदगी की जानकारी दी। बताया कि जिले के अलग-अलग स्थानों से गायब हुए मोबाइल बरामद करने का टास्क प्रभारी सर्विलांस सेल की टीम को सौंपा गया था। प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकान्त की टीम ने गायब मोबाइल फोन बरामद करने के लिए काफी प्रयास किया ।

रुधौली बस्ती से ,अजय पांडे की रिपोर्ट ।

No comments: