गोण्डा - जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि बचत विभाग द्वारा शासन से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत से अधिक की उपलब्धि हासिल कर मण्डल में एक कीर्तिमान स्थापित किया गया है तथा देवीपाटन मण्डल में जनपद गोण्डा प्रथम स्थान पर विद्यमान है।
बचत योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सहायक निदेशक बचत देवीपाटन मण्डल गोण्डा ने कहा है कि प्रदेश की वार्षिक योजना के वित्तीय पोषण में राष्ट्रीय बचत कार्यक्रम का महत्वपूर्ण योगदान है। इस योजना के माध्यम से जमा धनराशि का शत-प्रतिशत अंश प्रदेश सरकार को केन्द्र सरकार से दीर्घकालीन ऋण के रूप में प्राप्त होता है, जो प्रदेश के बहुमुखी विकास में व्यय होता है। राष्ट्रीय बचत योजना के अन्तर्गत विभिन्न योजनाएं जैसे किसान विकास पत्र, 5 वर्षीय राष्ट्रीय बचत पत्र, 15 वर्षीय लोक भविष्य निधि खाता(पी0पी0एफ0), 5 वर्षीय मासिक आय योजना, 5 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, सुुकन्या समृद्धि खाता, पांच वर्षीय आवर्ती जमा खाता, डाकघर सावधि जमा खाता (एक वर्षीय, दो वर्षीय, तीन वर्षीय एवं पांच वर्षीय) एवं डाकघर बचत खाता योजनाएं सभी डाकघरों में संचालित हैं। पन्द्रह वर्षीय लोक भविष्य निधि (पी0पी0एफ0), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एस0सी0एस0एस0), सुकन्या समृद्धि योजना (एस0एस0वाई0) आदि योजनाएं डाकघरों के साथ-साथ अधिकृत राष्ट्रीयकृत बैंक शाखाओं में भी संचालित हंै। वर्तमान में इन योजनाओं में ब्याज दरें त्रैमासिक रूप से परिवर्तनीय हैं।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बचत योजनाओं की प्रतिभूतियां पूर्ण रूप से भारत सरकार की प्रतिभूतियां होने के कारण सर्वाधिक सुरक्षित एवं निवेश हेतु सर्वोत्तम हैं। योजनान्तर्गत जनपद में 207 महिला प्रधान अभिकर्ता एवं 163 सामान्य मानकीकृत अभिकर्ता नियुक्त किये गये हैं जिससे अभिकर्ताओं को स्वरोजगार प्राप्त हुआ है साथ ही निवेशकों को सुविधा भी प्राप्त हुयी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में वार्षिक लक्ष्य रु 40.29 करोड़ के सापेक्ष माह अगस्त 2020 तक 42.82 करोड़ रूपये जमा कराये गये हैं, जो निर्धारित वार्षिक लक्ष्य का 106.29 प्र्रतिशत है जबकि शासन द्वारा माह अगस्त तक लक्ष्य पूर्ति का मानक 31.00 प्रतिशत ही निर्धारित है।
No comments:
Post a Comment