Sep 21, 2020

जम्बू कश्मीर चीफ़ एक्सपर्ट ने शिक्षकों को सिखाया क्विज बनाना।

गोण्डा-शिक्षा में आईसी टी का अनुप्रयोग और आइसीटी द्वारा शैक्षिक सामग्री का प्रयोग आधारित मण्डल स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें आज मुख्य अतिथि नेशनल मैनेजर,मिशन शिक्षण कार्यक्रम, स्माइल फाउंडेशन
कौशिक बांदोपाधयाय जुड़े।श्री बंदोपाध्याय देश के के स्कूलों में आई सी टी को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं।उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए कहा शिक्षकों को सबसे उपयुक्त संसाधनों का मूल्यांकन और चयन करने के लिए आईसीटी के गहन और सतत उपयोग की आवश्यकता होती है। हालांकि, उचित शैक्षणिक पद्धतियों का विकास उपयोग आईसीटी की तकनीकी महारथ से अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।आईसीटी का उपयोग भी निश्चित लक्ष्य व उद्देश्य के लिए होना चाहिए।
 
प्रमुख वक्ता विषय विशेषज्ञ के रूप में मोहम्मद अयाज रैना  जम्मू कश्मीर से जुड़े बताते चलें अजाज़ रैना राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार विजेता हैं।उन्होंने क्विज़ि ऑनलाइन असेसमेंट टूल के प्रयोग व महत्व को समझाया उन्होंने पीपीटी के माध्यम से शैक्षिक सामग्री को स्टोर करने, छात्रों को उपलब्ध करवाना,ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी आदि करके बताया। इसी विषय को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने इस टूल के माध्यम से शिक्षण सामग्री, नोट्स छात्रों को भेजना व मूल्यांकन आदि को ऑनलाइन इस्तेमाल करते हुए साझा किया।
यह वेबिनार गोण्डा के शिक्षक मनीष वर्मा, मो०आलम खान और रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व व सहयोग से चलाया जा रहा है।
जिससे सभी शिक्षकों लाभान्वित हो रहें हैं। वेबिनार के समाप्ति पर ने सभी वक्ताओं तथा सभी शिक्षकों का धन्यवाद दिया।शिक्षकों ने अंत मे अपने प्रश्न भी पूछे जिनका जवाब विशेषज्ञ द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम के बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर इंद्रजीत प्रजापति ने शुभकामना देते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी वेबिनार हो रही है जिससे जिले के अध्यापक लाभान्वित हो रहे हैं।
कार्यक्रम में आकांक्षा पाण्डेय, आलोक गुप्ता,रामायण सिंह, अनुज मिश्र, विभा सिंह, मुन्नवर मिर्जा, अणिमा सिंह, सरिता तिवारी ने प्रतिभाग किया।

No comments: