Sep 12, 2020

विधि छात्र दीपांशु कोरोना काल में संभाल रहे बच्चो का भविष्य

गोंडा -लखनऊ विश्विद्यालय के अंतिम वर्ष के विधि छात्र दीपांशु शुक्ल अपनी टीम के साथ इस कोरोना समय में जहाँ शिक्षा सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला क्षेत्र है ,अपने पढाई के साथ- साथ समय निकालकर गाँव के बच्चो को टीम बनाकर पढ़ा रहे है ।छात्र दीपांशु शुक्ल कहते है इस कोरोना समय में उच्च शिक्षा के बच्चे तो किसी तरह अपनी पढ़ाई में लगे है लेकिन छोटे बच्चे पढ़ाई से एकदम विरत है क्योंकि उनको कोई पढ़ाने वाला नहीं ,स्कूल पहले से ही बंद है, ऑनलाइन पड़ने का साधन नहीं है ,ऐसी स्थिति में यदि इन बच्चो का ध्यान नहीं दिया गया तो इनका भविष्य अंधकारमय हो जायेगा ,जो जानते है वो भूल जाएंगे ।।इसीलिए हमारी टीम अलग अलग हिस्सो में करीब 100 बच्चो को पढ़ा रही है । वह कहते है यह प्रेरणा उन्हें उनके माता -पिता से मिलती है 
                   ज्ञात हो दीपांशु शुक्ल इससे पहले भी कई सामाजिक कार्यो जैसे सामाजिक जागरूकता,विधिक सहायता आदि कार्यो में सरोकार रहे है ।।

No comments: