करनैलगंज/ गोंडा - जिले मे एक मात्र जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को घर को जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण हटवाने के लिये आन्दोलन का सहारा लेना पड़ रहा है। घर जाने वाला मार्ग अतिक्रमित होंने से पीड़ित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामअचल आचार्य दुद्वेदी पूर्व चेतावनी के बाद करीब एक माह पूर्व नगर के एक मंदिर प्रांगण में अनशन पर बैठ गये थे। जहां एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने पहुँचकर उक्त मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराकर उसकी पटाई कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन वादे के अनुसार अभी तक कार्य पूरा नही कराया गया है। जिसपर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि यदि एक माह के अंदर कार्य पूरा नही कराया गया। तो भारत सरकार गृह मंत्रालय के साथ ही प्रदेश सरकार को सूचित करके दुबारा अनशन पर बैठने को मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
Sep 11, 2020
समस्या निस्तारण न होने पर स्वतंत्रता सेनानी ने फिर दी अनशन की चेतावनी,गृह मंत्रालय को सूचित कर करेँगे अनशन।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment