Mar 20, 2020

कोरोना का कहर, आगामी 31 मार्च तक रजिस्ट्री पर लगी रोक,शासन ने दिया निर्देश

कोरोना का कहर,आगामी 31मार्च तक प्रदेश में रजिस्ट्री पर लगी रोक।

गोण्डा - दिनों दिन बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये अब पूरे प्रदेश आगामी 31 मार्च तक उपनिबन्धक कार्यालयों में सरकार ने भूमि की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है।शुक्रवार को इस संदर्भ में महानिरीक्षक निबंधन मिनिस्ती एस द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश जारी किया गया है। उपनिबन्धक कार्यालयों को भीड़भाड़ वाली जगह मानते हुये शासन द्वारा शुक्रवार को यह निर्णय लिया गया और आदेश के अनुपालन की जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों को सौंपी गई है। इस मौके पर कार्यालय तो खुले रहेंगे और शासकीय कार्य भी होगा लेकिन इन कार्यालयों में आमजनमानस का प्रवेश वर्जित रहेगा।

No comments: