करनैलगंज/गोण्डा - पूरे विश्व मे महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से बचाव के लिये शुक्रवार को मैजापुर सुगर मिल प्रबंधन तथा डॉक्टरों द्वारा मिल के कर्मचारियों को जागरूक किया गया। इस मौके पर हलधरमऊ अस्पताल व करनैलगंज अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मिल प्रबंधन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के टिप्स बताये गये।सुगर फैक्टी के यूनिट हेड नीरज बंसल,प्रबन्धक एचआर रमेश मिश्र ने लोगों को मास्क लगाने के व साफ सफाई के लिये विशेषरूप से प्रेरित किया। वहीं मैजापुर के डॉक्टर एके शर्मा तथा हलधर मऊ हॉस्पिटल से आये एसटीएस राहुल कुमार ने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देते हुये कर्मचारियों को मास्क पहनने तथा अपने हाथों को बार-बार साफ करने व विशेष आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकनले की बात बताते हुये भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाने की राय दी। आयोजित कार्यक्रम में मिल प्रबंधन के साथ समस्त कर्मचारी वह अधिकारी मौजूद रहे।
Mar 20, 2020
कोरोना वायरस को लेकर,मैजापुर शुगर मिल प्रबंधन व डॉक्टरों ने किया जागरूक।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment