Mar 20, 2020

गेहूं खरीद हेतु जिले में बनाये गये 26 क्रय केन्द्र,सहूलियत के साथ गेंहू खरीदें केंद्र प्रभारी- डीएम।

गोण्डा - जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने रबी विपणन वर्ष 2020-21 के तहत जनपद में गेहूं की खरीद के लिए क्रय केन्द्रों का निर्धारण कर दिया है। गेहूं खरीद के लिए जिलाधिकारी द्वारा पांच क्रय संस्थाओं केे 26 खरीद केन्द्र बनाए गये हैं जिनमें खाद्य विभाग के 15, पीसीएफ के 03, पीसीयू के 03, यूपीएसएस के 03 तथा भारतीय खाद्य निगम के 02 क्रय शामिल हैं। डीएम द्वारा केन्द्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे समय से क्रय केन्द्रों को स्थापित कर सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कराये और किसानों का गेहूं बिना किसी दिक्कत के खरीदा खरीदें। उन्होंने कहा कि गेंहू बेंचने वाले किसानों की शिकायत नही आनी चाहिये।

No comments: