Mar 20, 2020

कनिका कपूर पर मुकदमा दर्ज,यूपी में उनकी पार्टियों की डीएम करेंगे जांच।

लखनऊ - उत्तर प्रदेश सरकार  ने कनिका कपूर की सभी पार्टियों की जांच के आदेश दे दिये हैं। सरकार ने मामले की जांच लखनऊ के डीएम को सौंपी। कनिका की पार्टी में कौन-कौन लोग शामिल हुये इसकी होगी जांच। कनिका कपूर की
कब और कहां-कहां पर पार्टी हुई इस विंदु की भी जांच होनी है।सरकार ने 24 घंटे में जाँच रिपोर्ट प्रमुख गृह सचिव को सौपने का आदेश दिया। डीएम के आदेश पर कनिका कपूर के विरुद्ध सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।

No comments: